26 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
26 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 5 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 8 पैरा. 18-22, पेज 86 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 142-150 (10 मि.)
नं. 1: भजन 144:1–145:4 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार—उपासना पेज 75 पैरा. 13–पेज 78 पैरा. 15 (5 मि.)
नं. 3: हमें “भेदभाव” करने से क्यों दूर रहना चाहिए?—याकू. 2:1-4 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। “परमेश्वर का पैगाम ब्रोशर इस्तेमाल करने का एक तरीका।” चर्चा। पेज 4 पर दिए पेशकश के नमूने से एक प्रदर्शन दिखाइए कि शनिवार, अक्टूबर 1 को कैसे अध्ययन शुरू किया जा सकता है। हाज़िर सभी लोगों को ऐसा करने का बढ़ावा दीजिए।
10 मि: प्रचारकों के सवाल। चर्चा कीजिए। मार्च 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 8 पर दी गयी जानकारी भी शामिल कीजिए।
15 मि: अक्टूबर महीने में पत्रिकाएँ पेश करने की तैयारी करना। चर्चा। एक या दो मिनट लेकर पत्रिकाओं के कुछ लेख बताइए जो आपके इलाके के हिसाब से ठीक हों। एक-एक करके चर्चा कीजिए कि इस पत्रिका में से दो या तीन लेख कैसे पेश किए जा सकते हैं। इसके लिए, हाज़िर लोगों से पूछिए कि इस लेख को पेश करने के लिए कौन-सा दिलचस्प सवाल पूछा जा सकता है और फिर कौन-सी आयत पढ़ी जा सकती है। अक्टूबर से दिसंबर की सजग होइए! खास अंक है इसलिए भाई-बहनों से पूछिए कि यह खासकर किन्हें दिया जा सकता है और कैसे हम इसे भारी तादाद में बाँट सकते हैं। प्रदर्शन दिखाइए कि दोनों पत्रिकाएँ कैसे पेश की जा सकती हैं।
गीत 41 और प्रार्थना