24 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
24 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 11 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 10 पैरा. 1-10 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: नीतिवचन 17-21 (10 मि.)
नं. 1: नीतिवचन 17:21–18:13 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: पुनरुत्थान की आशा हिम्मत देती है—उपासना पेज 88 पैरा. 16–पेज 89 पैरा. 18 (5 मि.)
नं. 3: जो लोग सृष्टि की तारीफ करते हैं, लेकिन सृष्टिकर्ता की नहीं, वे अपने बारे में क्या ज़ाहिर करते हैं? —रोमि. 1:20 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। बताइए कि नवंबर महीने के लिए साहित्य पेशकश क्या है और इसके एक या दो प्रदर्शन दिखाइए।
25 मि: “यहोवा शिक्षा के जो मौके देता है, क्या आप उनका पूरा-पूरा फायदा उठा रहे हैं?” सवाल और जवाब। किसी ऐसे भाई या बहन का एक छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए जिसने यहोवा के संगठन से कोई खास तालीम पायी हो।
गीत 9 और प्रार्थना