सेवा के खास आँकड़े
जुलाई 2011
इस महीने के दौरान प्रचार में दिलचस्पी दिखानेवालों को 2,27,023 किताबें-पत्रिकाएँ पेश की गयीं। हमारे साहित्य में बाइबल की अहम सच्चाइयों को जिस तरह समझाया गया है, उसे पढ़कर कई लोग कदम उठा रहे हैं। हम उस समय का इंतज़ार कर रहे हैं जब वे भी हमारे साथ मिलकर यहोवा की उपासना करेंगे।