9 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 6 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 13 पैरा. 18-21, पेज 138 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यशायाह 29-33 (10 मि.)
नं. 1: यशायाह 30:15-26 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: पिता, बेटे और पवित्र शक्ति के नाम से बपतिस्मा लेने का क्या मतलब है?—उपासना पेज 112 पैरा. 7–पेज 114 पैरा. 10 (5 मि.)
नं. 3: असिद्ध इंसान कैसे यहोवा के नाम को पवित्र कर सकते हैं?—मत्ती 6:9 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: दूसरी भाषा बोलनेवालों को प्रचार कीजिए। भाषण। इसमें समझाया जाएगा कि सब जातियों के लोगों के लिए सुसमाचार पुस्तिका कैसे इस्तेमाल की जानी चाहिए। इस सिलसिले में एक प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: सबूत कि बाइबल परमेश्वर की प्रेरणा से लिखी गयी है। बाइबल सिखाती है किताब के अध्याय 2, पैराग्राफ 6-17 में दी जानकारी पर चर्चा।
10 मि: “सोच-समझकर मुक्के चलाइए।” सवाल-जवाब। पैराग्राफ 2 पर चर्चा करते वक्त सेवा निगरान का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए। उसे बताने के लिए कहिए कि मंडली के प्रचार इलाके में लोग ज़्यादातर कहाँ और किस वक्त पर मिलते हैं ताकि उन्हें गवाही दी जा सके।
गीत 48 और प्रार्थना