23 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
23 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 4 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 14 पैरा. 10-16 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यशायाह 38-42 (10 मि.)
नं. 1: यशायाह 39:1–40:5 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: बपतिस्मा-शुदा होने की अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करना—उपासना पेज 118 पैरा. 14–पेज 119 पैरा. 16 (5 मि.)
नं. 3: परमेश्वर से मिलनेवाली शिक्षा, ऊँची शिक्षा से कहीं ज़्यादा बेहतर है—फिलि. 3:8 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। बताइए कि फरवरी महीने के लिए साहित्य पेशकश क्या है और इसके एक या दो प्रदर्शन दिखाइए। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे अगले हफ्ते की सेवा सभा के लिए अपने साथ नवंबर 2006 की हमारी राज-सेवा का इंसर्ट ले आएँ।
10 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। मरकुस 10:17-30 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि इन आयतों से हमें प्रचार सेवा में कैसे मदद मिल सकती है।
15 मि: “‘सब किस्म के लोगों’ को प्रचार कीजिए।” सवाल-जवाब। इंसर्ट में दिए हर ब्रोशर के मकसद पर चर्चा कीजिए। फिर ऐसे दो ब्रोशर चुनिए जो आपके प्रचार इलाके में लोगों के लिए फायदेमंद साबित हों। दोनों ब्रोशरों की खासियतों पर चर्चा कीजिए और इन्हें पेश करने के लिए एक-एक प्रदर्शन दिखाइए।
गीत 13 और प्रार्थना