सेवा के खास आँकड़े
अक्टूबर 2011
भारत के शाखा दफ्तर के इलाके में हुए ज़िला अधिवेशन “परमेश्वर का राज आए!” में साफ देखा गया कि इन पर यहोवा की ढेरों आशीषें थीं। इन अधिवेशनों में कुल मिलाकर 56,161 लोग हाज़िर हुए। इनमें 918 लोगों ने सबके सामने अपने समर्पण का ऐलान किया। कुल मिलाकर 13 अलग-अलग भाषाओं में 38 अधिवेशन आयोजित किए गए।