4 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
4 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 1 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 3 पैरा. 1-14 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यिर्मयाह 51-52 (10 मि.)
नं. 1: यिर्मयाह 52:17-27 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: हम मंडली में किस तरह अपने दिलों को बड़ा कर सकते हैं?—उपासना पेज 149 पैरा. 11–पेज 150 पैरा. 14 (5 मि.)
नं. 3: इंसान किस तरह परमेश्वर के “छाए हुए स्थान” में रह सकते हैं?—भज. 91:1, 2, 9 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: हम दिल तक कैसे पहुँच सकते हैं—भाग 2. सेवा स्कूल किताब, पेज 261 पैराग्राफ 1 से लेकर पेज 262 के आखिर तक दी जानकारी पर चर्चा।
15 मि: मंडली की ज़रूरतें।
गीत 29 और प्रार्थना