11 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
11 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 1 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 3 पैरा. 15-21, पेज 34 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: विलापगीत 1-2 (10 मि.)
नं. 1: विलापगीत 2:11-19 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: किन तरीकों से इंसान “पृथ्वी को तबाह-बरबाद” कर रहा है?—प्रका. 11:18 (5 मि.)
नं. 3: अपने घराने के संग परमेश्वर की भक्ति के साथ बर्ताव करें—उपासना पेज 151 पैरा. 1, 2 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: हमने क्या हासिल किया? सचिव द्वारा चर्चा। बताइए कि स्मारक के मौसम में मंडली को क्या कामयाबी मिली, साथ ही प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भाई-बहनों की सराहना भी कीजिए। उनसे पूछिए कि स्मारक के परचे बाँटते समय, स्मारक में आनेवाले लोगों से वापसी भेंट करते समय और सहयोगी पायनियर सेवा करते समय उन्हें कैसे बढ़िया अनुभव मिले।
20 मि: “प्रचार काम में हिस्सा लेने की बारह वजह।” चर्चा।
गीत 47 और प्रार्थना