30 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
30 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 13 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 6 पैरा. 1-8 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहेजकेल 21-23 (10 मि.)
नं. 1: यहेजकेल 23:35-45 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर का प्यार कितना महान है?—यूह. 3:16; रोमि. 8:38, 39 (5 मि.)
नं. 3: इन आखिरी दिनों में मसीहियों का निष्पक्ष रहना—उपासना पेज 163 पैरा. 10-पेज 166 पैरा. 15 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। पेज 8 पर दिया पेशकश का नमूना इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन दिखाइए कि अगस्त के पहले शनिवार को पत्रिकाओं के ज़रिए कैसे बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है
25 मि: “हमारा ज़िला अधिवेशन—सच्चाई का ज़बरदस्त सबूत।” सवाल-जवाब। पैराग्राफ 9 पर चर्चा करते वक्त सेवा निगरान को यह बताने के लिए कहिए कि मंडली के इलाके में परचा बाँटने के लिए क्या इंतज़ाम किए गए हैं। “2012 के ज़िला अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें,” इस लेख में दिए उन मुद्दों पर चर्चा कीजिए जो आपके इलाके में लागू होते हैं।
गीत 20 और प्रार्थना