5 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
5 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 11 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 10 पैरा. 14-21, पेज 106 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: योएल 1-3 (10 मि.)
नं. 1: योएल 2:17-27 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: किन कारगर तरीकों से हम नीतिवचन 22:3 में कही बात पर अमल कर सकते हैं? (5 मि.)
नं. 3: हम यहोवा के संगठन के लिए किस तरह आदर दिखा सकते हैं? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: मंडली की ज़रूरतें।
15 मि: नवंबर में पत्रिकाएँ पेश करने के सुझाव। चर्चा। तीस सेकंड या एक मिनट में बताइए कि क्यों अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! आपके इलाके में लोगों को दिलचस्प लगेगी। फिर हाज़िर लोगों का ध्यान शुरूआती लेखों की तरफ खींचकर पूछिए कि घर-मालिक की दिलचस्पी जगाने के लिए कौन-सा सवाल पूछा जा सकता है और कौन-सी आयत पढ़ी जा सकती है। प्रदर्शन दिखाइए कि दोनों पत्रिकाएँ कैसे पेश की जा सकती हैं।
गीत 15 और प्रार्थना