12 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
12 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 28 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 11 पैरा. 1-14 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: आमोस 1-9 (10 मि.)
नं. 1: आमोस 3:1-15 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: यहोवा का मकसद शानदार कामयाबी तक पहुँचता है—उपासना पेज 184 पैरा. 1-3 (5 मि.)
नं. 3: भजन 51:17 की समझ से हम कैसे फायदा पा सकते हैं? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। मरकुस 1:16-20 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि यह वाकया प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकता है।
15 मि: “अपने परिश्रम के अच्छे नतीजे देखकर संतुष्ट रहिए।” सवाल-जवाब।
गीत 44 और प्रार्थना