19 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
19 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 34 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 11 पैरा. 15-22, पेज 116 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: ओबद्याह 1-योना 4 (10 मि.)
नं. 1: योना 2:1-10 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: सच्ची उपासना कैसे अलग-अलग जाति के लोगों को एकता में बाँधती है?—भज. 133:1 (5 मि.)
नं. 3: एक मसीही को राजनीतिक मामलों में हिस्सा लेना चाहिए या नहीं, इस बारे में बाइबल क्या कहती है? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: क्या आप अपनी सेवा बढ़ा सकते हैं? संगठित किताब के पेज 111, पैराग्राफ 1 से पेज 114, पैराग्राफ 1 में दी जानकारी पर चर्चा।
15 मि: “पीछे मत हटिए—नाकाबिल होने की भावना पर काबू पाइए।” सवाल-जवाब। एक ऐसे प्रचारक का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए जो कम पढ़ा-लिखा हो या स्वभाव से शर्मीला हो, फिर भी बाइबल अध्ययन चलाता हो।
गीत 26 और प्रार्थना