26 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
26 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 51 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 12 पैरा. 1-8 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: मीका 1-7 (10 मि.)
नं. 1: मीका 3:1-12 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: पैदाइशी इसराएली परमेश्वर का अनुग्रह खो देते हैं—उपासना पेज 185 पैरा. 4-5 (5 मि.)
नं. 3: हम कैसे जानते हैं कि यहोवा प्रार्थनाओं का सुननेवाला है?—1 यूह. 5:14 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: उनकी बहुतायत से घटी पूरी हुई। 15 नवंबर, 2012 की प्रहरीदुर्ग के पेज 8-9 पर दी जानकारी पर एक प्राचीन का भाषण।
15 मि: “पीछे मत हटिए—व्यस्त होने के बावजूद समय निकालिए।” सवाल-जवाब। एक ऐसे प्रचारक का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए जो व्यस्त होने के बावजूद बाइबल अध्ययन चलाता है।
गीत 25 और प्रार्थना