10 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
10 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 1 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 12 पैरा. 16-21, पेज 127 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: सपन्याह 1-हाग्गै 2 (10 मि.)
नं. 1: हाग्गै 1:1-13 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: देशभक्ति से जुड़े समारोह में एक मसीही को हिस्सा लेना चाहिए या नहीं इस बारे में बाइबल क्या कहती है? (5 मि.)
नं. 3: मसीह के बारे में पूरी तरह जानने से हम कैसे यहोवा के बारे में जान पाएँगे?—मत्ती 11:27 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: सन् 2013 के लिए परमेश्वर की सेवा स्कूल। स्कूल निगरान का भाषण। सन् 2013 के परमेश्वर की सेवा स्कूल कार्यक्रम में दी हिदायतों की मदद से उन मुद्दों पर चर्चा कीजिए, जिन पर आपकी मंडली को अमल करने की ज़रूरत है। सभी को उकसाइए कि वे स्कूल में अपना भाग पेश करने, बाइबल पढ़ाई की झलकियों में हिस्सा लेने और सेवा स्कूल किताब से हर हफ्ते दिए जानेवाले सुझावों को लागू करने के लिए जी-जान से मेहनत करें।
15 मि: “सबके साथ शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश करो।” सवाल-जवाब। दो छोटे प्रदर्शन दिखाइए। पहले प्रदर्शन में दिखाइए कि भड़के हुए घर-मालिक से पेश आने का गलत तरीका क्या है और फिर दूसरे प्रदर्शन में सही तरीका दिखाइए।
गीत 39 और प्रार्थना