31 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
31 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 48 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 13 पैरा. 19-23, पेज 137 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: मलाकी 1-4 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: “प्रहरीदुर्ग में आनेवाली नयी श्रृंखला।” भाषण। पेज 8 पर दिया पेशकश का नमूना इस्तेमाल कर एक प्रदर्शन दिखाइए कि जनवरी के पहले शनिवार को पत्रिकाएँ इस्तेमाल करके कैसे बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है।
10 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। लूका 10:38-42 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि यह वाकया प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकता है।
10 मि: जनवरी और फरवरी के लिए साहित्य पेशकश। चर्चा। गौर कीजिए कि इन महीनों में पेश किए जानेवाले साहित्य में क्या दिलचस्प जानकारी दी गयी है और इन्हें पेश करने के दो प्रदर्शन दिखाइए।
गीत 55 और प्रार्थना