21 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
21 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 34 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 15 पैरा. 1-7 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: मत्ती 12-15 (10 मि.)
नं. 1: मत्ती 14:23-15:11 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: उन्होंने अपना घर गँवा दिया—पैगाम पेज 5 (5 मि.)
नं. 3: इसहाक ने जिस तरह शांति बनाए रखी, उससे हम क्या सीख सकते हैं?—उत्प. 26:19-22 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: बिना नागा खुशखबरी सुनाते रहिए। (प्रेषि. 5:42) एक या दो ऐसे प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जो जोशीले प्रचारकों के तौर पर जाने जाते हैं। उनसे पूछिए: क्या बात ने आपको प्रचार काम को पहली जगह देने में मदद दी? प्रचार की तैयारी करने के लिए आप क्या करते हैं? प्रचार से किस तरह आपको आध्यात्मिक रूप से मज़बूत बने रहने में मदद मिली?
15 मि: “क्या आप प्रचार का अपना एक इलाका लेकर फायदा उठाना चाहेंगे?” सवाल-जवाब।
गीत 49 और प्रार्थना