सेवा के खास आँकड़े
अगस्त 2012
2012 के सेवा साल के आखिर में प्रचारकों की गिनती में 5% बढ़ोतरी हुई है। इस सेवा साल के दौरान 21 नयी मंडलियाँ बनीं। पायनियरों के मामले में भी नए शिखर हासिल हुए। अगस्त में 194 खास पायनियरों और 3,651 पायनियरों ने सेवा की। हर महीने औसतन 40,085 बाइबल अध्ययन चलाए गए।