25 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
25 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 53 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 16 पैरा. 16-22, पेज 167 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: मरकुस 5-8 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: “क्या आपको प्रचार तय वक्त तक ही करना चाहिए?” चर्चा।
10 मि: रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए—2013 पुस्तिका से फायदा पाइए। चर्चा। चंद शब्दों में पेज 3-4 पर दिए सालाना वचन और पेज 5 पर दिए “इस पुस्तिका का कैसे इस्तेमाल करें” पर गौर कीजिए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने दिन का वचन पढ़ने के लिए कौन-सा समय अलग रखा है और उन्हें इससे कैसे फायदा हुआ है। आखिर में सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे हर दिन के वचन पर गौर करें।
15 मि: “अपार्टमेंट में खुशखबरी की ‘अच्छी गवाही’ दीजिए।” एक प्राचीन इस भाग को पेश करेगा। सवाल-जवाब पैराग्राफ 1 से 11 तक। लेख में दी जानकारी मंडली के प्रचार इलाके को ध्यान में रखकर लागू कीजिए।
गीत 44 और प्रार्थना