22 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
22 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 6 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 19 पैरा. 9-17 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: लूका 18-21 (10 मि.)
नं. 1: लूका 18:18-34 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर की बुद्धि-भरी सलाह दिखाती है सही राह—पैगाम पेज 15 (5 मि.)
नं. 3: नम्रता क्या है, हम इसे कैसे ढूँढ़ सकते हैं और ऐसा करना क्यों ज़रूरी है?—सप. 2:2, 3 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: “उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया।” 15 जुलाई, 2012 प्रहरीदुर्ग पेज 3-6 में दी जानकारी पर चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने इससे क्या सबक सीखा है।
15 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। मत्ती 6:19-34 पढ़वाइए। गौर कीजिए कि इन आयतों से हमें प्रचार सेवा में कैसे मदद मिल सकती है।
गीत 22 और प्रार्थना