29 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
29 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 11 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 19 पैरा. 18-23, पेज 198 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: लूका 22-24 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: “क्या आप नियमित तौर पर मंडली में सूचना बोर्ड पढ़ते हैं?” चर्चा।
10 मि: वह संदेश जिसका ऐलान हमें हर हाल में करना चाहिए—“राज्य का यह सुसमाचार।” सेवा स्कूल किताब के पेज 279-281 में दी जानकारी पर एक जोशीला भाषण।
15 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। मत्ती 16:21-23 और लूका 9:22-26 पढ़वाइए। गौर कीजिए कि इन आयतों से हमें प्रचार सेवा में कैसे मदद मिल सकती है।
गीत 20 और प्रार्थना