13 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
13 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 6 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 20 पैरा. 13-21, पेज 207 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यूहन्ना 5-7 (10 मि.)
नं. 1: यूहन्ना 6:22-40 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर का संदेश सुनानेवाले—पैगाम पेज 17 (5 मि.)
नं. 3: गिनतियों 15:37-40 में दिया सिद्धांत हम कैसे लागू कर सकते हैं? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: मई और जून के लिए साहित्य पेशकश। भाषण। चंद शब्दों में बताइए कि पेशकश में दिए ट्रैक्ट क्यों आपके इलाके के लोगों को दिलचस्प लगेंगे। एक या दो प्रदर्शन दिखाइए कि कैसे ट्रैक्ट घर-घर के प्रचार में पेश किए जा सकते हैं।
10 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। मत्ती 5:11, 12 और मत्ती 11:16-19 पढ़वाइए। गौर कीजिए कि ये ब्यौरे कैसे प्रचार काम में हमारी मदद कर सकते हैं।
10 मि: “क्या बात हमें प्रचार करने के लिए उकसाती है?” सवाल-जवाब।
गीत 51 और प्रार्थना