20 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
20 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 11 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 21 पैरा. 1-8 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यूहन्ना 8-11 (10 मि.)
नं. 1: यूहन्ना 8:12-30 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: झूठे शिक्षकों से बचने के लिए हम कौन-से कदम उठा सकतें हैं?—रोम. 16:17; 2 यूह. 9-11 (5 मि.)
नं. 3: एक बंधुए को दी गयी भविष्य की झलक —पैगाम पेज 18 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: अपनी सेवा को बढ़ाने के तरीके—भाग 3. सेवा स्कूल किताब, पेज 116 पैराग्राफ 1 से पेज 117 पैराग्राफ 1 में दी जानकारी पर चर्चा। एक ऐसे प्रचारक का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए जिसने राज-घर के निर्माण काम में हिस्सा लिया हो।
10 मि: बातचीत शुरू करने के लिए ट्रैक्ट का इस्तेमाल कीजिए। जनवरी 2000 की हमारी राज-सेवा के पेज 4 में दी जानकारी पर चर्चा। प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे प्रचार में मिलनेवाले लोगों को अलग-अलग ट्रैक्ट पेश करें। उन्हें यह भी बताइए कि वे हमेशा अपने साथ ‘ट्रैक्ट फोल्डर’ रख सकते हैं ताकि हर मौके पर गवाही दे सकें। (राज-सेवा 8/10 पेज 5) बाइबल विद्यार्थियों को ट्रैक्ट की अलग-अलग कॉपियाँ दी जा सकती हैं, ताकि वे निजी तौर पर इसे पढ़ें और जब वे दिलचस्पी दिखानेवालों को सच्चाई के बारे में बताएँ, तो ट्रैक्ट पेश कर सकें।
10 मि: “हमारी पत्रिकाएँ किन लोगों को दिलचस्प लगेंगी?” सवाल-जवाब। हाज़िर लोगों से पूछिए कि क्या वे मंडली के प्रचार इलाके में ऐसे किसी खास पेशे से जुड़ी किसी संस्था या सरकारी संगठन का नाम जानते हैं, जिन्हें पत्रिका का कोई विषय या लेख दिलचस्प लग सकता है।
गीत 47 और प्रार्थना