27 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
27 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 34 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 21 पैरा. 9-15 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यूहन्ना 12-16 (10 मि.)
नं. 1: यूहन्ना 12:20-36 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: आखिर, मसीहा आ गया!—पैगाम पेज 19 (5 मि.)
नं. 3: यहोवा को “शांति देनेवाला परमेश्वर” कहना क्यों सही है?—रोम. 15:33 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: बोए गए बीज को सींचना। (1 कुरिं. 3:6-9) दिए गए सवालों को ध्यान में रखकर चर्चा कीजिए: (1) वापसी भेंट करने में क्या बात आपको अच्छी लगती है? (2) वापसी भेंट करना कुछ लोगों को क्यों एक चुनौती लग सकता है? (3) इसमें आनेवाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जा सकता है? (4) वापसी भेंट करना अगर हमें मुश्किल लगता है, तो हम कहाँ से मदद पा सकते हैं? (5) दिलचस्पी दिखानेवालों का रिकॉर्ड रखने और हमने उन्हें कौन-सा साहित्य दिया है, किस विषय पर बात की है और ऐसी कुछ दूसरी जानकारी याद रखने के लिए, आप क्या करते हैं? (6) आप वापसी भेंट पर जाने के लिए कैसे तैयारी करते हैं? (7) हर हफ्ते वापसी भेंट के लिए समय तय करना क्यों अच्छा है?
15 मि: “बाइबल विद्यार्थियों को सिखाते वक्त वीडियो का इस्तेमाल कीजिए।” चर्चा। हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि सच्चाई में आने से पहले हमारे वीडियो देखने का उन्हें क्या फायदा हुआ।
गीत 10 और प्रार्थना