15 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
15 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 50 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 23 पैरा. 19-23, पेज 239 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: प्रेषितों 18-21 (10 मि.)
नं. 1: प्रेषितों 20:17-38 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: निडरता से किया खुशखबरी का ऐलान—पैगाम पेज 25 (5 मि.)
नं. 3: हम कैसे दिखा सकते हैं कि हम पवित्र शक्ति की बातों पर मन लगाते हैं?—रोमि. 8:6 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: सुसमाचार सुनाने के अलग-अलग तरीके—दिलचस्पी दिखानेवालों का ध्यान यहोवा के संगठन की ओर खींचना। संगठित किताब के पेज 99, पैराग्राफ 2 से पेज 100, पैराग्राफ 1 में दी जानकारी पर भाषण। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने यहोवा की मरज़ी ब्रोशर का इस्तेमाल करके, कैसे बाइबल विद्यार्थियों को संगठन की ओर खींचा है।
10 मि: यहोवा को परखकर देखो कि वह अपरंपार आशीष की वर्षा करता है कि नहीं। (मला. 3:10) एक या दो पायनियरों का इंटरव्यू लीजिए। उनसे पूछिए, पायनियर सेवा के बारे में कौन-सी बात उन्हें बहुत अच्छी लगती है? पायनियर सेवा से उन्हें आध्यात्मिक तौर पर कैसे मदद मिली है? उन्हें सेवा के दौरान मिला कोई बढ़िया अनुभव बताने के लिए कहिए। भाषण के आखिर में प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे भी सितंबर महीने से पायनियर सेवा करने के बारे में सोच सकते हैं।
10 मि: “भविष्यवक्ताओं के नमूने पर चलिए—योएल।” सवाल-जवाब।
गीत 54 और प्रार्थना