5 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
5 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 42 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 25 पैरा. 1-8 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: रोमियों 1-4 (10 मि.)
नं. 1: रोमियों 3:21-4:8 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: सच्चे मसीही क्यों इस दुनिया में “परदेसी और प्रवासी” के जैसे रहते हैं—1 पत. 2:11; 1 यूह. 2:15-17 (5 मि.)
नं. 3: विश्वास, चालचलन और प्यार के बारे में सलाह।—पैगाम पेज 29 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: “अगस्त में पत्रिकाएँ पेश करने के सुझाव।” चर्चा। तीस सेकंड या एक मिनट में बताइए कि क्यों जुलाई से सितंबर की सजग होइए! आपके इलाके के लोगों को दिलचस्प लगेगी। फिर हाज़िर लोगों का ध्यान सजग होइए! के पहले पेज के विषय पर खींचकर पूछिए कि घर-मालिक की दिलचस्पी जगाने के लिए कौन-सा सवाल पूछा जा सकता है और कौन-सी आयत पढ़ी जा सकती है। प्रदर्शन दिखाइए कि यह पत्रिका कैसे पेश की जा सकती है।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। लूका 5:27-32 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि यह वाकया प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकता है।
गीत 20 और प्रार्थना