12 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
12 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 52 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 25 पैरा. 9-16 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: रोमियों 5-8 (10 मि.)
नं. 1: रोमियों 6:21-7:12 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: धरती बनी फिरदौस!—पैगाम पेज 30 (5 मि.)
नं. 3: आध्यात्मिक कामों के बजाय धन-दौलत को अहमियत देना क्यों बरबादी की ओर ले जाता है—मत्ती 6:33; 1 तीमु. 6:10 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: “परमेश्वर का वचन सिखाने के लिए फायदेमंद है।” सवाल-जवाब। अगर सर्किट सम्मेलन की तारीख पता चलती है, तो उसकी घोषणा कीजिए।
10 मि: आउटलाइन कैसे प्रचार सेवा में हमारी मदद करती है। सेवा स्कूल किताब, पेज 167 पैराग्राफ 1 से लेकर पेज 168 पैराग्राफ 1 तक दी जानकारी पर चर्चा। इस महीने की पेशकश का इस्तेमाल करते हुए एक प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें प्रचारक खुद से बात करता है। प्रचार में जाने से पहले वह कुछ मिनट निकालकर, अपने मन में एक आउटलाइन तैयार करता है कि वह घर-मालिक से क्या बात करेगा।
10 मि: “हम क्या सीखते हैं?” चर्चा। प्रेषितों 8:26-31 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि यह ब्यौरा प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकता है।
गीत 29 और प्रार्थना