19 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
19 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 9 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 25 पैरा. 17-21, पेज 259 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: रोमियों 9-12 (10 मि.)
नं. 1: रोमियों 9:19-33 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: बाइबल के पैगाम पर—एक नज़र—पैगाम पेज 31 (5 मि.)
नं. 3: हमें इंसानों से क्यों नहीं डरना चाहिए, बाइबल से इसकी वजह—लूका 12:4-12 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: “परमेश्वर का वचन ज़बरदस्त ताकत रखता है।” सवाल-जवाब। अगर खास सम्मेलन दिन की तारीख पता चलती है, तो इसकी घोषणा कीजिए।
10 मि: प्रचार इलाके में बातचीत रोकने की कोशिश किए जाने पर, उन्हें कैसे जवाब दें। सेवा निगरान द्वारा चर्चा। ऐसी दो या तीन बातें बताइए जो आपके इलाके में बातचीत रोकने के लिए लोग कहते हैं। हाज़िर लोगों से पूछिए कि हम उनका जवाब कैसे दे सकते हैं, ताकि बातचीत जारी रख सकें। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: निडर होकर प्रचार कीजिए। (प्रेषि. 4:29) 15 फरवरी, 2010 की प्रहरीदुर्ग के पेज 6-8 पैराग्राफ 6-12 में दी जानकारी पर चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि इससे उन्होंने क्या सबक सीखे हैं।
गीत 47 और प्रार्थना