23 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
23 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 12 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 27 पैरा. 10-18 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 कुरिंथियों 8-13 (10 मि.)
नं. 1: 2 कुरिंथियों 10:1-18 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: उन्हें अदन बगीचे से बाहर क्यों निकाल दिया गया—बाइबल कहानियाँ कहानी 4 (5 मि.)
नं. 3: 1 कुरिंथियों 10:13 में लिखी बात का क्या मतलब है? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: “मैं आपका साहित्य तभी लूँगा, जब आप मेरा लेंगे।” चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि किस तरह उन्होंने घर-मालिक की तरफ से आए इस सुझाव का जवाब दिया।
10 मि: पिछले साल हमारी सेवा कैसी रही? सेवा निगरान का भाषण। बताइए कि पिछले सेवा साल के दौरान मंडली का प्रचार काम कैसा रहा। खासकर सेवा में मिली कामयाबियों के बारे में बताइए। मुनासिब बातों के लिए मंडली की तारीफ कीजिए। और ऐसे दो मामलों का ज़िक्र कीजिए, जिनमें मंडली को नए सेवा के दौरान सुधार करने की ज़रूरत है। इसके लिए कुछ कारगर सुझाव भी दीजिए।
15 मि: हम क्या सीखते है? चर्चा। प्रेषितों 16:19-40 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि यह ब्यौरा प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकता है।
गीत 44 और प्रार्थना