14 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
14 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 37 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 28 पैरा. 10-17 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: फिलिप्पियों 1–कुलुस्सियों 4 (10 मि.)
नं. 1: फिलिप्पियों 3:17-4:9 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: एक बहादुर आदमी—बाइबल कहानियाँ कहानी 7 (5 मि.)
नं. 3: प्रार्थना कैसे हमें परीक्षाओं का सामना करने में मदद देती है?—लूका 11:9-13; याकू. 1:5 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: हमारी अंतर्राष्ट्रीय एकता से यहोवा की महिमा होती है। संगठित किताब, पेज 165, पैराग्राफ 3 से पेज 168 के उपशीर्षक तक दी जानकारी पर भाषण। हाज़िर लोगों को हमारे साहित्य में छपे कुछ ऐसे अनुभव बताने के लिए कहिए जो दिखाते हैं कि कैसे हमारा प्यार और एकता देखकर लोगों को गवाही मिली।
15 मि: “समझदारी से खुशखबरी पेश कीजिए।” सवाल-जवाब। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करने के बाद, दो छोटे प्रदर्शन दिखाइए कि कैसे घर-मालिक के हालात के मुताबिक अपनी पेशकश में बदलाव किया जा सकता है। प्रदर्शन का मकसद पूरा होते ही, उसे वहीं खत्म किया जा सकता है चाहे वह परिचय के बाद हो या प्रदर्शन के बीच में हो।
गीत 47 और प्रार्थना