पेशकश के नमूने
सजग होइए! जनवरी से मार्च
“इस सवाल पर मैं आपकी राय जानना चाहता हूँ: अगर हमारे पास ऐशो-आराम की चीज़ें ज़्यादा न हों, तो क्या तब भी संतोष से जीना मुमकिन है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको बता सकता हूँ कि परमेश्वर इस बारे में क्या नज़रिया रखता है? [अगर घर-मालिक दिलचस्पी दिखाता है तो 1 तीमुथियुस 6:8 पढ़िए।] यह पत्रिका ऐशो-आराम की चीज़ों के बारे में सही नज़रिया बनाए रखने में मदद करती है, साथ ही इस बारे में चर्चा करती है कि ऐसी तीन चीज़ें क्या हैं, जो खरीदी नहीं जा सकतीं।”