सेवा के खास आँकड़े
अगस्त 2013
2013 के सेवा साल में हमने 5% बढ़ोतरी देखी और साल के आखिर तक राज प्रचारकों का एक नया शिखर हासिल किया। अगस्त महीने के दौरान हमने 37,913 प्रचारकों का जिन्होंने प्रचार सेवा की रिपोर्ट डाली, साथ ही 4,472 पायनियरों का शिखर भी हासिल किया। यहोवा की आशीष साफ नज़र आती है, क्योंकि अब मंडलियों की गिनती 505 तक पहुँच गयी है।