10 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
10 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 28 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 8 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 25-28 (10 मि.)
नं. 1: उत्पत्ति 25:19-34 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: यीशु को सूली पर लटकाना उसकी निंदा करना था—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 3क (5 मि.)
नं. 3: मूर्तिपूजा और आज्ञा न मानने के बारे में परमेश्वर का नज़रिया (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। यूहन्ना 4:6-26 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि यह ब्यौरा प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकता है।
15 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—दिलचस्पी दिखानेवालों का रिकॉर्ड रखना।” चर्चा। लेख में दिया शीर्षक “कैसे कर सकते हैं,” के नीचे हर मुद्दे पर गौर करते वक्त हाज़िर लोगों को बताने का मौका दीजिए कि क्यों इसमें दिए सुझाव फायदेमंद हैं।
गीत 44 और प्रार्थना