31 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
31 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 16 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 15 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 1-6 (10 मि.)
नं. 1: निर्गमन 2:1-14 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: खून के इलज़ाम से बचने के लिए गवाही देना ज़रूरी—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 5ग (5 मि.)
नं. 3: अबीराम—यहोवा के चुने हुओं के खिलाफ जाना, यहोवा के खिलाफ जाने के बराबर है—गिन 16:1-35; 26:9; व्यव 11:6; भज 106:17 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: “पुरानी पत्रिकाओं का अच्छा इस्तेमाल कीजिए।” चर्चा। मंडली को बताइए कि प्रचारक कैसे पुरानी पत्रिकाएँ, जो इकट्ठा हो गयी हैं उनका इस्तेमाल प्रचार में कर सकते हैं। हाज़िर लोगों से पूछिए कि पुरानी पत्रिकाओं का इस्तेमाल करने से उन्हें कैसे अनुभव मिले हैं। आखिर में, सेवा निगरान से पूछिए कि स्मारक का न्यौता बाँटने का अभियान कैसा चल रहा है।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: हम क्या सीखते है? चर्चा। मत्ती 28:20 और 2 तीमुथियुस 4:17 पढ़वाइए। गौर कीजिए कि इन आयतों से हमें प्रचार काम में कैसे मदद मिल सकती है।
गीत 24 और प्रार्थना