14 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
14 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 19 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 17 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 11-14 (10 मि.)
नं. 1: निर्गमन 12:37-51 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: आध्यात्मिक चंगाई से हमेशा के फायदे होते हैं—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 7क (5 मि.)
नं. 3: अब्नेर—जो तलवार की ताकत पर जीते हैं, वे तलवार से ही मारे जाएँगे—1शमू 15:4; 20:25; 26:14-16; 2शमू 2:8-23, 29-32; 2शमू 3:1-27 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: “शासी निकाय की तरफ से एक खत।” चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्हें यहोवा के साक्षियों की सालाना रिपोर्ट में कौन-से पहलू खास लगे।
15 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—एक मददगार साथी बनना।” चर्चा। ऐसे दो छोटे-छोटे प्रदर्शन दिखाइए जिसमें प्रचार करते वक्त साथी मददगार साबित नहीं होता है। हर प्रदर्शन के बाद हाज़िर लोगों से पूछिए कि किस तरह प्रचारक साथी, फलाँ हालात में और अच्छी तरह पेश आ सकता था।
गीत 45 और प्रार्थना