9 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 18 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 25 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: लैव्यव्यवस्था 1-5 (10 मि.)
नं. 1: लैव्यव्यवस्था 4:16-31 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: आज्ञा माननेवाले इंसानों से हमेशा की ज़िंदगी का पक्का वादा किया गया—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 9क (5 मि.)
नं. 3: अबशालोम—सुंदरता, घमंड और धोखा तीनों के बुरे नतीजे निकले—2शमू 13:1-38; 14:25-27 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: क्या आपने इसे आज़माया है? चर्चा। एक भाषण के ज़रिए चंद शब्दों में हाल की हमारी राज-सेवा के इन लेखों पर दोबारा गौर कीजिए: “ऐसे लोगों की मदद करना जो अब तक बाइबल सिखाती है किताब से अध्ययन करने के लिए तैयार नहीं हैं” (राज-सेवा 12/13) और “मैगज़ीन रूट—बाइबल अध्ययन पाने का एक ज़रिया है” (राज-सेवा 1/14)। हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन लेखों में दिए सुझाव लागू करने से उन्हें कैसे फायदा हुआ।
20 मि: “अगस्त—परमेश्वर की सेवा में होगा ऐतिहासिक महीना!” सेवा निगरान के ज़रिए सवाल और जवाब। ज़िंदगी से जुड़े ज़रूरी सवालों के जवाब हम कहाँ पा सकते हैं? नए ट्रैक्ट की एक-एक कॉपी हाज़िर लोगों में बाँटिए और उसमें दी जानकारी पर चर्चा कीजिए। बताइए कि प्रचार इलाके में इसे बाँटने के क्या इंतज़ाम किए जा रहे हैं। एक प्रर्दशन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक, ऑफिस में काम करनेवाले एक व्यक्ति या कॉलेज जानेवाले एक जवान को ट्रैक्ट पेश करता है।
गीत 16 और प्रार्थना