23 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
23 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 31 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा की मरज़ी पेज 3 और अध्या. 1-2 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: लैव्यव्यवस्था 10-13 (10 मि.)
नं. 1: लैव्यव्यवस्था 12:1–13:8 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: अनगिनत लोगों यानी ‘दूसरी भेड़ों’ को धरती पर जीवन देने का वादा किया गय—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 9ग (5 मि.)
नं. 3: गाली-गलौज करना यहोवा को नाखुश करता है (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: जुलाई महीने के लिए साहित्य पेशकश। चर्चा। चंद शब्दों में बताइए कि जुलाई में पेश किए जानेवाले साहित्य में क्या जानकारी दी गयी है और उसे पेश करने के एक या दो प्रदर्शन दिखाइए। इसके बाद पेज 8 पर दिए पेशकश के नमूने का इस्तेमाल करके एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई के पहले शनिवार को बाइबल अध्ययन कैसे शुरू किया जा सकता है।
20 मि: उनकी मदद कैसे करें जिन्हें पढ़ने में मुश्किल होती है। सवाल और जवाब।
गीत 55 और प्रार्थना