14 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
14 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 20 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा की मरज़ी अध्या. 8-10 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: लैव्यव्यवस्था 21-24 (10 मि.)
नं. 1: लैव्यव्यवस्था 23:1-14 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: शुरू के मसीही, जन्मदिन और क्रिसमस नहीं मनाते थे—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 11क (5 मि.)
नं. 3: यूसुफ के भाइयों की नफरत—बाइबल कहानियाँ कहानी 21 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: अगस्त में होनेवाले खास अभियान के लिए तैयार हो जाइए। जिनके पास ज़िंदगी से जुड़े ज़रूरी सवालों के जवाब हम कहाँ पा सकते हैं? नया ट्रैक्ट नहीं है, उन्हें इसकी एक कॉपी दीजिए। पेज 8 पर दिए पेशकश के नमूने का इस्तेमाल करके तीन प्रदर्शन दिखाइए। पहले प्रदर्शन में दिखाइए कि ज़्यादातर घर-मालिकों को ट्रैक्ट कैसे दिया जाएगा। फिर दिखाइए कि अगर घर-मालिक दिलचस्पी दिखाता है या बातचीत करने के लिए तैयार है तो उसे यह ट्रैक्ट कैसे दिया जा सकता है। इसके बाद दिखाइए कि अगर घर-मालिक इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करता तो उसे क्या मरे हुओं को दोबारा जीवन मिलेगा? (T-35) ट्रैक्ट या उसकी दिलचस्पी के मुताबिक कोई दूसरा ट्रैक्ट कैसे दिया जा सकता है। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे इस अभियान में पूरा-पूरा हिस्सा लें।
5 मि: रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए पुस्तिका से फायदा पाइए। चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने दिन का वचन पढ़ने के लिए कौन-सा समय अलग रखा है और उन्हें इससे कैसे फायदा हुआ है।
15 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—मौके ढूँढ़कर गवाही देने के लिए बातचीत शुरू करने की पहल करना।” चर्चा। एक प्रदर्शन दिखाइए।
गीत 16 और प्रार्थना