21 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
21 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 31 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा की मरज़ी अध्या. 11-13 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: लैव्यव्यवस्था 25-27 (10 मि.)
नं. 1: लैव्यव्यवस्था 26:1-17 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर, पिता एक शख्स है, विश्व में सबसे महान है—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 12क (5 मि.)
नं. 3: जेल में कैद यूसुफ —बाइबल कहानियाँ कहानी 22 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: “लोगों को इकट्ठा कर।” सवाल और जवाब।
10 मि: “एक खास न्यौता।” सवाल और जवाब। अगर मंडली में अधिवेशन के न्यौते आ गए हैं तो इसकी एक-एक कॉपी हाज़िर लोगों में बाँटिए और उसमें लिखी जानकारी पर चर्चा कीजिए। मंडली को बताइए कि अभियान कब से शुरू होगा और प्रचार इलाके में न्यौता बाँटने के लिए क्या इंतज़ाम किए गए हैं। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: “दुनिया के लोगों के बीच तुम बढ़िया चालचलन बनाए रखो।” सवाल और जवाब। “2014 के अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें” लेख से उन बातों पर चर्चा कीजिए जो आपके इलाके में लागू होती हैं। साथ ही, आध्यात्मिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने के सिलसिले में, सभी मंडलियों को 3 अगस्त, 2013 को भेजे गए खत में दी हिदायतों पर भी चर्चा कीजिए।
गीत 43 और प्रार्थना