घोषणाएँ
◼ जुलाई के लिए साहित्य पेशकश: परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! या इनमें से कोई एक 32 पेज का ब्रोशर पेश कीजिए: क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, खुदा की राहनुमाई—हमारे लिए फिरदौस की राह, जब आपका कोई अपना मर जाए, जीवन का उद्देश्य क्या है? आप इसे कैसे पा सकते हैं?, जीवन की शुरुआत—पाँच सवाल—जवाब पाना ज़रूरी, परमेश्वर का पैगाम—आपके नाम, संतोष से भरी ज़िंदगी—कैसे हासिल की जा सकती है, सब लोगों के लिए एक किताब और सुख और शांति की तरफ ले जानेवाला मार्ग। अगस्त: ज़िंदगी से जुड़े ज़रूरी सवालों के जवाब हम कहाँ पा सकते हैं? ट्रैक्ट के ज़रिए खास अभियान। अगर घर-मालिक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करता, तो ट्रैक्ट क्या मरे हुओं को दोबारा जीवन मिलेगा? या इनमें से कोई एक ट्रैक्ट पेश कीजिए: क्या आप सच्चाई जानना चाहेंगे?, क्या दुख-तकलीफें कभी खत्म होंगी? और यहोवा के साक्षी कौन लोग हैं? सितंबर और अक्टूबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ।
◼ आपके क्षेत्रीय या अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन से पहलेवाले हफ्ते की सभा के कार्यक्रम में फेरबदल किया जाना चाहिए, ताकि हमारी राज-सेवा के इस अंक के इंसर्ट में जो हिदायतें और याद रखनेवाली बातें दी हैं उन पर चर्चा की जा सके। साथ ही आध्यात्मिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने के सिलसिले में 3 अगस्त, 2013 को सभी मंडलियों को भेजे गए खत पर गौर किया जा सके। अधिवेशन के एक या दो महीने बाद, मंडली की ज़रूरतों वाले भाग में अधिवेशन में बताए गए उन खास मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है, जो प्रचारकों को गवाही के काम में कारगर लगे हैं।