4 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
4 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 25 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा की मरज़ी अध्या. 17-19 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 4-6 (10 मि.)
नं. 1: गिनती 4:17-33 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर और मसीह के बीच एकता—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 12ग (5 मि.)
नं. 3: यूसुफ ने ली अपने भाइयों की परीक्षा—बाइबल कहानियाँ कहानी 24 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: अगस्त महीने में पत्रिकाएँ पेश कीजिए। चर्चा। इस पेज पर दिए गए पेशकश के नमूने का इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन दिखाइए कि खास अभियान के दौरान शनिवार-रविवार के दिन पत्रिकाएँ कैसे पेश की जा सकती हैं। फिर हाज़िर लोगों से इन सवालों के जवाब पूछिए: अगस्त में शनिवार-रविवार के दिन जहाँ मुनासिब है वहाँ हमें पत्रिकाएँ क्यों देनी चाहिए? किन मौकों पर ऐसा करना सही रहेगा?
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: हमने क्या हासिल किया है? चर्चा। प्रचारकों से पूछिए कि “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—मौके ढूँढ़कर गवाही देने के लिए बातचीत शुरू करने की पहल करना,” लेख में दिए मुद्दे लागू करने से उन्हें क्या फायदा हुआ है। साथ ही, कुछ अच्छे अनुभव भी बताने के लिए कहिए।
गीत 28 और प्रार्थना