सेवा के खास आँकड़े
मार्च 2014
यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि इस साल प्रभु का संध्या भोज मनाने के लिए 1,16,674 लोग हाज़िर हुए। और मार्च महीने में हमने प्रचार काम से जुड़े तीन पहलुओं में नए शिखर हासिल किए: प्रचारकों की कुल गिनती: 39,624 पायनियरों की गिनती: 5,157 और रिपोर्ट किए गए बाइबल अध्ययनों की गिनती: 53,730.