8 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
8 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 47 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 1 पैरा. 10-15, पेज 12 पर दिया चार्ट (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 22-25 (10 मि.)
नं. 1: गिनती 22:36–23:10 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: अंत से पहले लंबे समय की इजाज़त देकर परमेश्वर ने दया दिखायी—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 13ग (5 मि.)
नं. 3: दुष्ट फिरौन—बाइबल कहानियाँ कहानी 27 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: गवाही देते वक्त अदब से पेश आइए। (2 कुरिं. 6:3) यहाँ दिए सवालों के आधार पर चर्चा कीजिए: (1) गवाही देते वक्त अदब से पेश आना क्यों ज़रूरी है? (2) हम उस वक्त अदब से कैसे पेश आ सकते हैं, जब (क) हमारा प्रचार समूह इलाके में पहुँचता है? (ख) हम रिहायशी इलाके में एक घर से दूसरे घर जाते हैं, या गाँव-देहात में गवाही देते समय, एक घर से दूसरे घर जाने के लिए गाड़ी चलाते हैं? (ग) हम दरवाज़े पर खड़े होते हैं? (घ) हमारा साथी घर-मालिक से बात कर रहा होता है? (च) घर-मालिक बात कर रहा होता है? (छ) घर-मालिक व्यस्त हो या मौसम खराब हो? (ज) घर-मालिक रुखाई से पेश आए?
10 मि: जहाँ ज़रूरत है क्या आप वहाँ मदद करने के लिए तैयार हैं? जनवरी 1985 की हमारी राज-सेवा (अँग्रेज़ी) के पेज 7 पर दिए लेख पर आधारित सेवा निगरान का भाषण। अगर मुमकिन हो तो एक ऐसे पायनियर का इंटरव्यू लीजिए जिसने अपनी सेवा बढ़ाने के लिए कुछ आध्यात्मिक लक्ष्य रखे हैं, या जिसने ऐसे लक्ष्य हासिल किए हैं।
10 मि: “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—वापसी भेंट की बुनियाद डालना।” चर्चा। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक खुद से बात करता है, वह प्रचार में जाने की तैयारी करता है और सोचता है कि अगर घर-मालिक पत्रिकाएँ लेगा, तो वापसी भेंट के लिए उससे क्या सवाल पूछेगा।
गीत 38 और प्रार्थना