15 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
15 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 45 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 1 पैरा. 16-21 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 26-29 (10 मि.)
नं. 1: गिनती 27:15-28:10 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: दुनिया की समस्याओं का हल इंसान के हाथ में नहीं—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 13घ (5 मि.)
नं. 3: आदम—पाप के भयानक अंजाम—उत्प 3:1-23; यहू 3:16, 18; रोमि 5:12, 14; 6:23; 1कुरिं 15:22, 45, 47 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: हमने क्या हासिल किया? सेवा निगरान का भाषण। बताइए कि पिछले सेवा साल के दौरान मंडली का प्रचार काम कैसा रहा, अगस्त में हुए खास अभियान के बारे में भी बताइए। खासकर सेवा में मिली कामयाबियों के बारे में बताइए। मुनासिब बातों के लिए मंडली की तारीफ कीजिए। हाज़िर लोगों से कहिए कि वे अगस्त में मिले अच्छे अनुभव बताएँ। एक ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जिसने प्रचार सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए काफी मेहनत की है। आखिर में, प्रचार सेवा से जुड़े ऐसे एक या दो मामलों का ज़िक्र कीजिए जिनमें मंडली को नए सेवा साल के दौरान सुधार करने की ज़रूरत है। इसके लिए कुछ कारगर सुझाव दीजिए।
15 मि: “भविष्यवक्ताओं के नमूने पर चलिए—नहूम।” सवाल और जवाब।
गीत 49 और प्रार्थना