22 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
22 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 43 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 2 पैरा. 1-7, पेज 13 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 30-32 (10 मि.)
नं. 1: गिनती 32:16-30 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: सच्चा धर्म सिर्फ एक—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 14क (5 मि.)
नं. 3: नन्हा मूसा—बाइबल कहानियाँ कहानी 28 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: तुम्हारे बीच जो कड़ी मेहनत करते हैं, उनका आदर कीजिए। (1 थिस्स. 5:12, 13) आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए: (1) मंडली में प्राचीन किन तरीकों से मेहनत करते हैं? (2) हम किस तरह प्राचीनों की और भी बढ़कर इज़्ज़त कर सकते हैं? (3) अगुवाई लेनेवाले भाइयों को हौसला-अफज़ाई की ज़रूरत क्यों है? (4) हम प्राचीनों और उनके परिवारवालों की कैसे हौसला-अफज़ाई कर सकते हैं? (5) अगुवाई लेनेवाले भाइयों की आज्ञा मानने से कैसे मंडली और खुद प्राचीनों को फायदा होता है?
15 मि: “प्रचार में jw.org वेबसाइट का इस्तेमाल कीजिए।” चर्चा। पैराग्राफ 2 में दिए पेशकश के नमूने का प्रदर्शन दिखाइए। हाज़िर लोगों से पूछिए: अपने मोबाइल या टैबलेट में वीडियो डाउनलोड करने के क्या फायदे हैं? शुरूआत में लंबी-चौड़ी बातचीत करने के बजाय या घर-मालिक से इजाज़त लिए बिना वीडियो दिखाना क्यों अकसर अच्छा होता है? प्रचार में यह वीडियो दिखाने से आपको कौन-से अनुभव मिले हैं? आखिर में प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे jw.org की अलग-अलग खासियतों से वाकिफ हों और प्रचार में वेबसाइट का अच्छा इस्तेमाल करें।
गीत 25 और प्रार्थना