3 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
3 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 44 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 4 पैरा. 1-4, पेज 30 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: व्यवस्थाविवरण 14-18 (10 मि.)
नं. 1: व्यवस्थाविवरण 15:16–16:8 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: आग, विनाश की निशानी है—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 15ख (5 मि.)
नं. 3: आग लगी, पर जली नहीं—बाइबल कहानियाँ कहानी 30 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: प्रचार करते वक्त हिम्मत और सूझ-बूझ से काम लेना। जनवरी 2008 की हमारी राज-सेवा में दिए लेख पर आधारित भाषण।
10 मि: कुछ लोग कैसे जी-जान से प्रचार करते हैं। यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा। ऐसे दो या तीन प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जिन्होंने पायनियर सेवा करने या अपनी सेवा बढ़ाने के लिए कुछ कारगर कदम उठाए हैं। आखिर में बताइए कि मंडली में प्रचार सेवा के क्या इंतज़ाम हैं। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे प्रचार में पूरा-पूरा हिस्सा लेने के लिए कारगर कदम उठाएँ।
10 मि: आपकी प्रचार सेवा में क्या सुधार आया है? सेवा निगरान के ज़रिए चर्चा। हाल ही में राज-सेवा में “प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना” श्रृंखला में काफी लेख आए हैं। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन लेखों से प्रचार के अलग-अलग पहलुओं में सुधार करने में उन्हें कैसे मदद मिली है। आखिर में सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे इन लेखों में दिए सुझाव आगे भी लागू करते रहें और इस तरह जी-जान से खुशखबरी सुनाने में लगे रहें।
गीत 17 और प्रार्थना