22 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
22 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 26 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 6 पैरा. 1-8, पेज 44 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहोशू 9-11 (10 मि.)
नं. 1: यहोशू 9:16-27 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: पवित्र शक्ति के खिलाफ पाप क्या है (मत्ती 12:32; मर 3:28, 29)—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 17घ (5 मि.)
नं. 3: यहोवा के दिए नियम—बाइबल कहानियाँ कहानी 35 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: हमें अच्छी चीज़ों का जो खज़ाना सौंपा गया है, उसमें से “अच्छी चीज़ें” निकालकर दूसरों को दीजिए।—मत्ती 12:35क.
30 मि: “सन् 2015 का परमेश्वर की सेवा स्कूल हमारी सिखाने की काबिलीयत बढ़ाने में मदद करेगा।” परमेश्वर की सेवा स्कूल निगरान के ज़रिए चर्चा। स्कूल निगरान चाहे तो इस विषय पर चर्चा करने से पहले कुछ पैराग्राफ पढ़वा सकता है। भाग नं 1 और बाइबल पढ़ाई के समय और स्कूल निगरान जो सलाह देता है, उसमें जो फेरबदल हुआ है, उस पर ज़ोर दीजिए। पैराग्राफ 7 पढ़वाइए और उस पर चर्चा करने के बाद पारिवारिक उपासना का एक प्रदर्शन दिखाइए। प्रदर्शन में एक प्राचीन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ परमेश्वर के वचन को जानिए पुस्तिका के पेज 14 पर दी जानकारी पर चर्चा करता है। सभी को बढ़ावा दीजिए कि परमेश्वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए किताब के ज़रिए परमेश्वर हमें जो बेहतरीन तालीम देता है, उसका हम सब पूरा-पूरा फायदा उठाएँ।
गीत 11 और प्रार्थना