उपासना के लिए नए गीत!
1 चार अक्टूबर, 2014 को वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ पेन्सिलवेनिया की सालाना सभा में यह घोषणा की गयी थी कि हमारी गीत की किताब के गानों में कुछ फेरबदल किया जाएगा। वाकई, यह बहुत ही दिलचस्प घोषणा थी! राज-गीत हमारी उपासना में कितनी अहमियत रखते हैं, यह बात सभा में हाज़िर सब लोगों को याद दिलायी गयी।—भज. 96:2.
2 आप शायद सोचें, ‘गीत की किताब में फेरबदल करने की क्या ज़रूरत है?’ इसकी कई वजह हैं। सबसे पहली वजह यह है कि बाइबल के बारे में हमारी समझ में सुधार होता रहता है और उसका असर हमारे गीतों के बोल पर भी पड़ता है। (नीति. 4:18) और दूसरी वजह यह है कि हमारी गीत की किताब के कई शब्द न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन बाइबल के पुराने संस्करण से लिए गए हैं। इसलिए अब गीतों के बोल में कुछ बदलाव करने की ज़रूरत है, ताकि वे न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन बाइबल के नए संस्करण के शब्दों से मेल खाएँ। गीत के बोल में फेरबदल करने के लिए काफी काम किया जाना था, इसलिए यह फैसला लिया गया कि इसके साथ-साथ गीत की किताब में कुछ नए गीत भी जोड़ दिए जाएँ।
3 क्या नए गीतों को गाने के लिए नयी गीत की किताब के छपने का इंतज़ार करना पड़ेगा? नहीं। हमें आपको यह बताने में खुशी हो रही है कि अगले कुछ महीनों के दौरान हमारी वेबसाइट jw.org पर कई नए गीत आएँगे। जब एक नया गीत आएगा, तो हम उसे सेवा-सभा के आखिर में गाएँगे और हमारी राज-सेवा में उस हफ्ते के कार्यक्रम के आखिर में गीत संख्या के बजाय “नया गीत” लिखा होगा।
4 नए गीतों को गाना कैसे सीखें: नए गीतों को गाना एक चुनौती हो सकती है। लेकिन भजनहार की तरह हम भी मंडली की सभाओं में गीत गाना चाहते हैं, न कि “चुप” रहना चाहते हैं। (भज. 30:12) नए गीतों को गाने के लिए आप ये कदम उठा सकते हैं।
गीत की धुन (पियानो रिकॉर्डिंग) को बार-बार सुनिए, जो हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध की जाएगी। जितनी बार आप वह धुन सुनेंगे, उतनी ही आसानी से आप उसे याद कर पाएँगे।
गीत के बोल ध्यान से पढ़िए और उन्हें मुँह-ज़ुबानी याद करने की कोशिश कीजिए।
गीत के बोल धुन के साथ-साथ गाइए, जब तक आप उसे गाने में माहिर नहीं हो जाते।
अपनी पारिवारिक उपासना के दौरान नए गीतों को कई बार गाइए, जब तक कि आपका परिवार उन्हें अच्छी तरह न गा पाए।
5 आनेवाले महीनों में जब सेवा-सभा के आखिर में एक नया गीत गाया जाएगा, तो मंडली में हाज़िर लोग सबसे पहले गीत की धुन (पियानो रिकॉर्डिंग) सुनेंगे। उसके बाद सब लोग धुन के साथ-साथ गीत गाएँगे, ठीक जैसे हम मंडली में अपने दूसरे गीत गाते हैं।
6 जब हम अपनी सभाओं में भाई-बहनों के साथ सुर-से-सुर मिलाकर यहोवा की स्तुति करते हैं, तो हमारा दिल खुशी से झूम उठता है! इसलिए जब सभाओं में गीत गाने की घोषणा की जाती है, तो हमें बाहर जाने की आदत नहीं बनानी चाहिए।
7 सम्मेलनों और अधिवेशनों में कार्यक्रम शुरू होने से पहले जो खूबसूरत संगीत बजाया जाता है, उसे तैयार करने के लिए साल में दो बार दुनिया के हर कोने से भाई-बहन अपना पैसा खर्च करके न्यू यॉर्क के पैटरसन इलाके में इकट्ठा होते हैं। इसलिए जब चेयरमैन हमसे कहता है कि हम अपनी कुर्सी पर बैठकर इसे सुनें, तो हमें उस संगीत का आनंद उठाना चाहिए। यह एक और तरीका है, जिससे हम राज-गीतों के लिए कदर दिखा सकते हैं। साथ ही, उस संगीत को सुनकर हम पेश की जानेवाली जानकारी के लिए अपने मन को तैयार कर पाते हैं।—एज्रा 7:10.
8 आज हम अपनी यह सभा इस नए गीत को गाकर खत्म करेंगे, जिसका विषय है, “स्वर्ग में राज शुरू हुआ—अब धरती पे आए, है दुआ!” यह गीत पिछले साल की सालाना सभा में पेश किया गया था। इसे परमेश्वर के राज के शुरू होने की 100वीं सालगिरह मनाने के लिए खास तौर से तैयार किया गया था।
9 इसमें कोई दो राय नहीं कि ये नए गीत यहोवा की तरफ से “अच्छी चीज़ें” हैं। (मत्ती 12:35क) आइए हम इन गीतों को सीखने और इन्हें दिल से गाने की ठान लें और ऐसा करके अपने परमेश्वर की स्तुति करें और उसे आदर दें!—भज. 147:1.