4 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
4 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 49 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 12 पैरा. 14-20 (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 शमूएल 1-3 (8 मि.)
नं. 1: 2 शमूएल 2:24-32 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: बतशेबा—विषय: गलती पर पछतावा करनेवाले परमेश्वर की मंज़ूरी पाते हैं—2शमू 11:1–12:25; 1राजा 1:5-37; 2:13-25 (5 मि.)
नं. 3: बाइबल में दिए वादे जो बहुत जल्द पूरे होनेवाले हैं—वचन को जानिए पेज 16 पैरा. 4–पेज 17 पैरा. 1 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: बुद्धिमानों की तरह चलो और “तय वक्त का पूरा-पूरा इस्तेमाल करो जिससे तुम्हें फायदा हो।”—इफि. 5:15, 16.
30 मि: “उपासना के लिए नए गीत!” चर्चा। पैराग्राफ 6 पर चर्चा करते वक्त, “स्वर्ग में राज शुरू हुआ—अब धरती पे आए, है दुआ!” गीत की धुन बजाइए। फिर हाज़िर लोगों से कहिए कि वे खड़े होकर इस नए गीत को गाएँ। अगर ज़रूरत हो, तो यह गीत दो बार गाया जा सकता है, ताकि भाई-बहन इस नए गीत को सीख सकें।
नया गीत “स्वर्ग में राज शुरू हुआ—अब धरती पे आए, है दुआ!” और प्रार्थना