5 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
5 जनवरी, 2015 से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 17 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 6 पैरा. 17-24, पेज 48 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहोशू 16-20 (8 मि.)
नं. 1: यहोशू 17:11-18 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर कौन है?—वचन को जानिए पेज 2 पैरा. 1-3 (5 मि.)
नं. 3: राजा आहाब—विषय: दुष्ट लोग कभी शांति नहीं पा सकते—1 राजा 16:30-33; 20:26-34; 21:1-19; 22:13-38 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: हमें अच्छी चीज़ों का जो खज़ाना सौंपा गया है, उसमें से “अच्छी चीज़ें” निकालकर दूसरों को दीजिए।—मत्ती 12:35क.
15 मि: मंडली की ज़रूरतें।
15 मि: “वक्त के पाबंद होने की आदत डालिए।” सवाल और जवाब। पैराग्राफ 4 पर चर्चा करते वक्त हाज़िर लोगों से पूछिए कि वे कैसे वक्त पर पहुँच पाते हैं।
गीत 44 और प्रार्थना