पेशकश के नमूने
प्रहरीदुर्ग जनवरी से मार्च
“हम जानते हैं कि परमेश्वर के बारे में हर किसी की अपनी-अपनी राय है। कई लोगों का मानना है कि वह बस एक शक्ति है। कुछ ऐसे हैं जो उसे अपना दोस्त मानते हैं, एक ऐसा दोस्त जो उनकी परवाह करता है। इस बारे में आपकी क्या राय है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको शास्त्र से एक आयत दिखा सकता हूँ? यह बताती है कि परमेश्वर खुद चाहता है कि हम उसके करीब आएँ। [अगर घर-मालिक राज़ी होता है, तो याकूब 4:8क पढ़िए।] इस पत्रिका में ऐसी तीन खास बातें बतायी गयी हैं, जिनसे पता चलता है कि हम कैसे परमेश्वर के करीब आ सकते हैं।”